India vs Afganistan के बीच 3 T20I मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है. जनवरी में India vs Afghanistan के बीच पहली बार सीरीज खेली जाएगी. हालांकि इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों की भिड़ंत होती रही है, लेकिन सीमित ओवर के प्रारूप में Ind vs Afg t20i में पहली बार आमने-सामने होगा |
IND vs AFG T20I Series Date and Venue Details
IND vs AFG T20 Series 2024
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा जबकि 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच में तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. हालांकि अभी तक दोनों टीमों की ओर से टीमों का ऐलान नहीं किया गया है.
India vs Afghanistan 1st T20I Match 11 January मोहाली में खेला जाएगा.
IND vs AFG 1st T20 Match
India vs Afghanistan 2nd T20I Match 14 January इंदौर में खेला जाएगा |
IND vs AFG 2nd T20 Match
India vs Afghanistan 3rd T20I Match 17 January बेंगलुरु में खेला जाएगा |
IND vs AFG 3rd T20 Match
India vs Afghanistan T20I 3 सलामी बल्लेबाज़ों को मौका
Afganistan के खिलाफ 3 T20I सीरीज़ मे इन 3 सलामी बल्लबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद हैं. इन बल्लेबाज़ों में साई सुधरसन, संजू सैमसन,रजत पार्टीदार का नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.
हालिया प्रदर्शन की बात करें तो दोनों खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका में कमाल का प्रदर्शन किए थे. साई सुधरसन बैक टू बैक अर्दसातक मारे थे साउथ अफ्रीका में, उसी तरह संजू सैमसन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 108 रनों की कमाल की पारी खेली थी. बही रजत पार्टीदर अच्छा टच में दीके थे।
इन 4 खतरनाक खिलाड़ी करेंगे वापसी
IND vs AFG T20 Series 2024
Afganistan के खिलाफ 3 T20I सीरीज़ मे इन 4 खिलाडी वापसी करने का पूरा पूरा उम्मीद हैं. इनमें से एक हार्दिक पंड्या जो India vs Afganistan 3 T20I में कप्तानी करने का लग बाग तय हैं। उसी प्रकार और एक कतरनाक ऑलराउंडर भी कर सकते है वापसी जो अक्सर पटेल । इसके अलाव आवेश खान और युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह बना सकते है | कल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच है I
Ind vs Afg 3 टी20 मैचों के लिए भारत की संभावित टीम:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह
ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), रहमत शाह, नजीबुल्लाह
जादरान, मोहम्मद नबी, रसीद खान,अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, नूर अहमद, कैस अहमद, नवीन-उल-हक, फरीद
अहमद मलिक, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक,
सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, मोहम्मद सलीम
सफी, शराफुद्दीन अशरफ
भारत T20 में अफगानिस्तान से कभी हरा नहीं
अफगानिस्तान ने कभी भी भारत को किसी भी टी-20 मैच में नहीं हराया है। अतीत में दोनों पक्षों के बीच सभी 4 टी20ई खेलों में मेन-इन-ब्लू ने उन्हें कुचल दिया। इसलिए, अफगानिस्तान की नजर आगामी टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत पर होगी।
Conclusion: india va afganistan t20 series 2024 मे युवा यानी नए प्लेयर्स को मौका देना चाइए या नही। comment करके अपना मत दीजिए।